Single Blog

Ashwani Kapoor

आज का विचार

अहंकार, ईर्ष्या, कुढ़ना 
यह सब हमारे बस में है 
लालच छोड़ें 
जो मिले , उसे मुस्कुरा कर मिलें । 
कोई आए उसका सत्कार करें , 
सहायता माँगे 
यदि वह आपके सामर्थ्य में है 
तो ज़रूर करें । 
ज्ञान एक ऐसी चीज है 
जो बाँटने से बढ़ती है । 
उससे पेट की भूख शांत नहीं होती ! 
लेकिन ज्ञान पाने वाले से 
सदैव आशीर्वाद मिलता है 
और वह आशीर्वाद 
ढेर से रास्ते खोल देता है ! 
लेकिन वहीं ज्ञान-दंभ 
पैसा ज़रूर दे सकता है , 
शांति से मगर हम वंचित ही रहते हैं। 
दूसरों को देख कर 
तब बस ठंडी साँस भर कर रह जाते हैं 
—-आज का विचार 
अश्विनी कपूर 

जब समझ आए उसी को सवेरा मानें यही जीवन का सार है , मेरे दोस्त ! —-अश्विनी कपूर!